मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क से जुड़े लगभग सात हजार गांव: गोपाल भार्गव
मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा आदिवासी क्षेत्र में ढाई सौ तक तथा सामान्य क्षेत्रों में पांच सौ तक की आबादी वाले सभी ग्रामों को बारहमासी सड़क;
भोपाल। मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा आदिवासी क्षेत्र में ढाई सौ तक तथा सामान्य क्षेत्रों में पांच सौ तक की आबादी वाले सभी ग्रामों को बारहमासी सड़कों से जोड़ दिया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार भार्गव ने बताया कि वर्ष 2010-11 से प्रारंभ मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में दो हजार छह सौ साठ करोड़ रुपये के व्यय से छह हजार आठ सौ संतानवें ग्रामों को सड़क सम्पर्क का लाभ मिला है।
इसके लिये 15 हजार 146 किलोमीटर सड़कों का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की तर्ज पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का क्रियानवयन किया गया है।
इस योजना में 51 जिलों में नौ हजार एक सौ नौ ग्रामों को बारहमासी ग्रेवल सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य है।