मध्य प्रदेश: महाशिवरात्रि मेले में प्रसाद खाने से करीब 100 लोग बीमार
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में महाशिवरात्रि के मौके पर लगे एक मेले में खिचड़ी का प्रसाद खाने से करीब 100 लोग बीमार हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-15 13:09 GMT
होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में महाशिवरात्रि के मौके पर लगे एक मेले में खिचड़ी का प्रसाद खाने से करीब 100 लोग बीमार हो गए।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ सुधीर डेहरिया ने बताया कि घबराहट, सरदर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद 90 से ज्यादा लोगों को अस्पताल लाया गया है। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
जिले के सोहागपुर में होशंगाबाद मार्ग स्थित प्राचीन शिव-पार्वती पाषाण प्रतिमा मंदिर के सामने महाशिवरात्रि पर मेला लगाया जाता है।
तीन दिवसीय इस मेले में ब्लॉक के समूचे ग्रामों व शहरी क्षेत्र के हजारों नागरिक शामिल होने आते हैं।
मेले में बुधवार को श्रद्धालुओं द्वारा खिचड़ी का वितरण किया गया था, जिसे खाने के बाद कई लोगों का स्वास्थ्य खराब हो गया।