अभनपुर शिक्षा कर्मी के वेतन के साथ हर माह होता है खिलवाड़

षिक्षक पंचायत के संवर्ग के विभिन्न समस्याओं के संबंध में गत दिनांक 10.04.2018 को जनपंद पंचायत अभनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को अवगत कराया गया;

Update: 2018-04-12 15:42 GMT

अभनपुर। षिक्षक पंचायत के संवर्ग के विभिन्न समस्याओं के संबंध में गत दिनांक 10.04.2018 को जनपंद पंचायत अभनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को अवगत कराया गया । जिसमें सर्व शिक्षा अभियान मद का आबंटन एवं आर एम एस ए मद का आबंटन एस.डी.एफ.सी. बैक षाखा नयापारा राजिम में खुलवाया गया है ।

जबकि उच्च कार्यालय का स्पश्ट आदेष है कि षिक्षा कर्मी आबंटन के लिये केवल एस.बी.आई. खाते का उपयोग किया जावे । एस.डी.एफ.सी. बैंक षाखा नयापारा राजिम द्वारा वेतन भुगतान में हमेषा विलंब किया जाता है । 

इसके साथ ही विगत वर्शो से लंबित विभिन्न प्रकार के एरिषय राषि का भुगतान नहीं हुआ है । षासन के मांग पत्र के बाद भी तय षुदा समय में मांग पत्र उच्च कार्यालय में नहीं पहुचाया जाता। मार्च माह के वेतन के साथ सभी लंबित एरियष भुगतान नहीं किया जावेगा तो संघ के द्वारा उग्र कदम उठाया जावेगा ।

 उक्त समस्याओं को जनपद पंचायत अध्यक्ष  खेमराज कोसले एवं अन्य जनपद सदस्य को अवगत कराया गया । उक्त जानकारी जितेन्द्र कुमार सिन्हा ब्लाक अध्यक्ष संयुक्त षिक्षा कर्मी संघ अभनपुर ने दी । 
 

Tags:    

Similar News