अब्देल फतह अल-सीसी का रियाद दौरा

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी सऊदी अरब के आधिकारिक दौरे पर रविवार को रियाद पहुंचे

Update: 2017-04-24 12:37 GMT

रियाद। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी सऊदी अरब के आधिकारिक दौरे पर रविवार को रियाद पहुंचे। सऊदी अरब के सुल्तान सलमान बिन अब्दुल्लाजीज अल सऊद ने हवाईअड्डे पर उनकी अगुवाई की। दोनों नेताओं के मिस्र-सऊदी सम्मेनल में हिस्सा लेने की उम्मीद है। 

वे इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, आतंकवाद से निपटने सहित क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

मिस्र के विदेश मंत्री सामेह शोकरी ने बताया कि इस सम्मेलन में मध्य-पूर्व और क्षेत्रीय चुनौतियों से संबंधित नई अमेरिकी नीति पर चर्चा होगी। 

Tags:    

Similar News