एबीसी पब्लिक स्कूल में शिक्षकों का सम्मान

सारागांव के एबीसी पब्लिक स्कूल में शिक्षकदिवस पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया।सभी विद्यार्थियों ने शिक्षकों को श्रीफल और पुष्प गुच्छ देकर शिक्षकों का भव्य अभिवादन किया;

Update: 2019-09-07 15:50 GMT

खरोरा। सारागांव के एबीसी पब्लिक स्कूल में शिक्षकदिवस पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया।सभी विद्यार्थियों ने शिक्षकों को श्रीफल और पुष्प गुच्छ देकर शिक्षकों का भव्य अभिवादन किया।

बहुत से विद्यार्थियों ने शिक्षकों की पारंपरिक पोशाक में अपने आपको शिक्षक के रूप में प्रस्तुत किया और शिक्षकों के योगदान और अध्यापन शैलियों का बखूबी कक्षाओं में प्रस्तुत किये।

विद्यालय प्रबंधन की ओर से शिक्षक उमेश कुमार साहू को उत्कृष्ट शिक्षक का अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र के साथ प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।साथ ही सभी शिक्षकों को गिफ्ट देकर शिक्षक की गरिमा को पारंपरिक रूप से सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य द्वारा गुरु परम्परा का निर्वाह करने और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों को आत्मसात करने एवं शिक्षकों की राष्ट्र निर्माण में योगदान की सराहना करते हुए सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
 

Full View

Tags:    

Similar News