आप कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर की सड़क की मरम्मत
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रमदान करते हुए केनरा बैंक के पास लगभग 25 मीटर सड़क को चलने लायक बनाया;
तिल्दा। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रमदान करते हुए केनरा बैंक के पास लगभग 25 मीटर सड़क को चलने लायक बनाया।
विदित है कि कई सालों से हेमू कालाणी चौक से अग्रसेन चौक तक की सड़क में बड़े बड़े गढ्ढे हो गये हैं। आप के विधानसभा संयोजक कमल महान ने कहा कि स्थानीय पालिका प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिय है।
बारिश के मौसम में अधिकारियों ने गढ्ढों को दुरुस्त करना भी जरूरी नहीं समझा जिससे राहगीरों,महिलाओं,बुजुर्गों तथा विद्यार्थियों,व्यापारियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। थोड़ी सी वर्षा होते ही सड़क और गढ्ढे का अंतर मिट जाता है।
महान ने बताया कि मटेरियल और ट्रांसपोर्टिंग का सहयोग संत तेजवानी तथा हरीश ज्ञानचंदानी ने किया।अभियान में संयोजक के साथ भरतसिंह चौहान, भागीरथी जयसवाल,पंचराम देवांगन आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि 15 दिनों पूर्व आप के सदस्यों ने श्रमदान के पहले दौर में विरानी पीसीओ के सामने की सड़क के गढ्ढों को भरा था।