‘आप’ कार्यकर्ता ने चलाई थी शाहीन बाग में गोली : नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि शाहीन बाग में गोली चलाने वाला व्यक्ति आम आदमी पार्टी (आप) का कार्यकर्ता है;

Update: 2020-02-05 02:07 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि शाहीन बाग में गोली चलाने वाला व्यक्ति आम आदमी पार्टी (आप) का कार्यकर्ता है।

श्री नड्डा ने टेलीविजन समाचार चैनलों और सोशल मीडिया पर शाहीन बाग के निशानेबाज कपिल और उसके पिता के कुछ दिन पहले आप में शामिल होने की रिपोर्ट मिलने के कुछ ही मिनटों बाद ट्वीट कर कहा, “देश और दिल्ली ने आज ‘आप’ का गंदा चेहरा देखा।”

उन्होंने कहा, “राजनीतिक लालसा के लिए केजरीवाल और उनके लोगों ने देश की सुरक्षा तक को बेच दिया। पहले केजरीवाल सेना का अपमान करते थे और आतंकवादियों की वकालत, लेकिन आज तो उनके आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वालों से संबंध सामने आ गए।”

उन्होंने लिखा, “इसी केजरीवाल और उसकी पार्टी ने देश को विखंडित करने वाला बयान देने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग को बचा कर रखा है। शर्ज़ील इमाम के पक्ष में राजनीतिक पासे फेंके थे लेकिन जब दिल्ली पुलिस ने उसे पकड़ा तो इनके मंसूबों पर पानी फिर गया फिर इन्होंने ‘आप पार्टी’ के कार्यकर्ता से गोली चलवा दी।”

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “मैं केजरीवाल को साफ़ करना चाहता हूँ कि ये देश किसी भी चुनाव, किसी भी सरकार से बड़ा है और इसकी सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को ये देश माफ़ नहीं करेगा। केजरीवाल और उसकी पूरी टीम बेनक़ाब हो गयी। दिल्ली की जनता करारा जवाब देगी।”

Full View

Tags:    

Similar News