एमसीडी कर्मचारियों के समर्थन में 'आप' भी सोमवार से करेगी धरना : दुर्गेश पाठक

आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी शासित दिल्ली नगर निगम द्वारा पिछले कुछ महीनों से सैलरी नहीं देने से नाराज धरने पर बैठे कर्मचारियों का समर्थन करने एलान किया है;

Update: 2020-09-03 22:15 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी शासित दिल्ली नगर निगम द्वारा पिछले कुछ महीनों से सैलरी नहीं देने से नाराज धरने पर बैठे कर्मचारियों का समर्थन करने एलान किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि "आम आदमी पार्टी के समस्त निगम पार्षद धरने पर बैठे कर्मचारियों के समर्थन में सोमवार से उनके साथ सिविक सेंटर पर धरने पर बैठेंगे।" सैलरी नहीं मिलने से नाराज नगर निगम के कर्मचारी सिविक सेंटर में गुरुवार से धरने पर बैठ गए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उन्हें सैलरी नहीं मिलती है, तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे।

पाठक ने आगे कहा कि धरने पर बैठे नगर निगम के कर्मचारियों के समर्थन में आम आदमी पार्टी भी सोमवार से उनके साथ धरने पर बैठेगी। उन्होंने कहा कि आखिर नगर निगम का जो 18000 करोड़ रुपए का वार्षिक बजट है, वह पैसा कहां गया? उन्होंने मांग की है कि नगर निगम के कर्मचारियों की तनख्वाह दो या फिर इस्तीफा दो।

Full View

Tags:    

Similar News