आप पार्टी ने 12वीं की किताब से सिक्ख इतिहास से संबंधित 23 अध्याय काटने की निंदा की
अमरिदंर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की तरफ से 12वीं की इतिहास की किताब से सिक्ख गुरूओं और सिक्ख इतिहास से संबंधित 23 अध्याय काटने की कड़ी निंदा की। ;
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) ने कैप्टन अमरिदंर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की तरफ से 12वीं की इतिहास की किताब से सिक्ख गुरूओं और सिक्ख इतिहास से संबंधित 23 अध्याय काटने की कड़ी निंदा की।
पार्टी के विधायकों की ओर से आज यहां जारी एक संयुक्त बयान में इस कदम को सिक्ख गुरूओं और सिक्ख इतिहास का अपमान करार देते हुए मांग की गई है कि सरकार बिना किसी देरी के इस गलती का सुधार करे।
बयान में कहा गया है कि सरकार के सिक्ख गुरूओं और उनकी शिक्षाएं, अंग्रेज-सिक्ख लड़ाई, बाबा बन्दा सिंह बहादुर, महाराजा रणजीत सिंह का राज, सिक्खों का मुगलों और अहमद शाह अब्दाली के खिलाफ संघर्ष, सिक्ख मिसलों का जन्म और विकास आदि अध्याय काटने का फैसला निंदनीय है और इससे पंजाब के छात्र पंजाब के गरिमामई इतिहास और सिक्ख गुरूओं की शिक्षाओं से दूर हो जाएंगे।
'आप' विधायकों ने कहा कि सरकार की सफाई कि कि ऐसा एनसीईआरटी के सिलेबस के साथ बराबरी करने के लिए किया गया है भी आश्चर्यजनक है। विधायकों ने मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए और अध्याय काटने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।