आप विधायक नरेश बाल्यान के यहां छापे, मिले 2 करोड़ रुपए

दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी के एक विधायक नरेश बाल्यान मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। आज आयकर विभाग ने इसके यहां छापे मारकर 2 करोड़ रुपए बरामद किए हैं;

Update: 2019-03-08 23:05 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी के एक विधायक नरेश बाल्यान मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। आज आयकर विभाग ने इसके यहां छापे मारकर 2 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। विभाग उनके लगातार पूछताछ कर रहा है, लेकर उनकी गिरफ्तारी फिलहाल नहीं की गई है। नेता प्रतिपक्ष ब्रजेन्द्र गुप्ता ने इस मामले मे अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, कि इस घटना से आप का चरित्र सामने आ गया है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के द्वारका सेक्टर-12 पॉकेट 6 के फ्लैट नंबर 86 में नरेश बाल्यान को 2 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा गया है। यह फ्लैट किसी प्रॉपर्टी डीलर का दफ्तर बताया जा रहा है, लेकिन डीलर के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी एक स्थान पर छापा मारने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान वहां बाल्यान दो करोड़ रुपये लेकर पहुंचे और आयकर अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया।

नरेश बाल्यान इससे पहले भी विवादों में रहे हैं, उन्हें अक्टूबर, 2016 में दिल्ली पुलिस ने मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार किया था। उन्हें उत्तम नगर थाना पुलिस ने बाल्यान को धारा 323, 341 और 506 के तहत गिरफ्तार किया था, हालांकि कुछ देर बाद उन्हें जमानत मिल गई थी।

Full View

Tags:    

Similar News