आप विधायक एचएस फूलका का इस्तीफा मंजूर

पंजाब की दाखा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक एवं अधिवक्ता एचएस फूलका का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह ने आज मंजूर कर लिया;

Update: 2019-08-09 17:09 GMT

चंडीगढ़ । पंजाब की दाखा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक एवं अधिवक्ता एचएस फूलका का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह ने आज मंजूर कर लिया ।

ज्ञातव्य है कि श्री फूलका ने अपना इस्तीफा गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामलों के दोषियों की गिरफ्तारी न किये जाने के विरोध में दिया था । उन्होंने पिछले साल अक्तूबर में अपना इस्तीफा अध्यक्ष को भेजा था । इसी के साथ दाखा सीट रिक्त हो जाने से उपचुनाव जलालाबाद तथा फगवाड़ा सीटों के साथ कराये जाने की संभावना है । 

लोकसभा चुनाव के बाद जलालाबाद से विधायक अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल के फिरोजपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने तथा होशियारपुर लोकसभा सीट से भाजपा के फगवाडा से विधायक सोम प्रकाश के सांसद बनने के बाद ये सीटें रिक्त हो गयीं । अब श्री फूलका का इस्तीफा मंजूर होने के बाद दाखा सीट भी रिक्त हो गयी है ।

श्री फूलका ने बताया कि जिस जनता ने उन्हें चुना था, वो भी इस पक्ष में है कि वो 1984 के दंगों के दोषियों को सजा दिलाने के काम को आगे बढ़ायें । कांग्रेस नेता सज्जन कुमार आज जेल में इसलिये हैं क्योंकि उन्होंने रात दिन इसके लिये मेहनत की और सिख दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलवाने के लिये काम किया । 

उन्होंने कहा कि उन्हें पद की कोई लालसा नहीं है ,इसलिये उन्होंने विधायक के पद से इस्तीफा दिया । 


Full View

Tags:    

Similar News