आप ने किया केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद कैंपेन लांच
दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है;
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-22 05:27 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। एमसीडी चुनाव में भाजपा का पूरी तरह से सूपड़ा साफ़ करने के लिए आम आदमी पार्टी ने आज अपने कैम्पेन के अगले चरण की शुरुआत की है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी के कैम्पेन ‘केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद’ को लांच किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि एमसीडी में केजरीवाल जी की सरकार बन रही है। अगर गलती से भाजपा एक सीट भी जीती तो उस इलाके के काम रुक जायेंगे। इसलिए पूरी दिल्ली में जरूरी है कि केजरीवाल की सरकार में सारे वार्ड में केजरीवाल का पार्षद ही बने, ताकि जनता के काम न रुके| दिल्ली में हर वार्ड के लोग यह सुनिश्चित करे कि एमसीडी में केजरीवाल जी की सरकार बन रही है, इसलिए उनके वार्ड में केजरीवाल जी का ही पार्षद बने।
उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता से केजरीवाल सरकार का एक काम पूछो, तो वो 10 गिनवाते हैं। जबकि भाजपा के नेता अपना एक काम नहीं बता पाते। वो सिर्फ केजरीवाल जी को गाली देते है।आप के पास जनता को बताने को काम है लेकिन भाजपा के पास सिर्फ गालियाँ है। केजरीवाल जी ने अपने काम के दम पर जनता का प्यार जीता है, लेकिन भाजपा केवल नफरत करना जानती है|
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास ना तो पिछले 15 सालों के एमसीडी में अपने काम गिनवाने की हिम्मत है और न ही अगले 5 सालों में क्या करेंगे, यह बताने की हिम्मत है| भाजपा के लोग बस जनता के काम रुकवाने और केजरीवाल जी को गाली देने का काम करते है| इसलिए इस बार एमसीडी से जनता के काम रोकने वाले लोगों को हटाना है|
"आप" के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि पूरी दिल्ली में ‘एमसीडी में भी केजरीवाल’ की गूँज चल रही है| लोग कह रहे है कि हमने अरविन्द केजरीवाल जी को दिल्ली चलाने का मौका दिया तो उन्होंने खूब काम करवाए| दिल्ली सरकार की जो जिम्मेदारियां थी, मसलन, स्कूल-अस्पताल बनवाना, 24 घंटे फ्री बिजली उपलब्ध करवाना, ट्रांसपोर्ट ठीक करवाना, पानी की व्यवस्था करवाना, सड़कों को ठीक करना, केजरीवाल जी ने यह सब काम बहुत अच्छे से किया| लेकिन जनता ने भाजपा को जब नगर निगम चलाने का मौका दिया तो भाजपा ने एमसीडी में कुछ भी नहीं किया और 15 सालों में अपनी मूल जिम्मेदारी तक नहीं निभाई|
उन्होंने कहा कि आज जनता के बीच जाने पर लोग आम आदमी पार्टी के खूब काम गिनवाते है लेकिन जनता से भाजपा के काम के बारे में बात करों तो उनके पास भाजपा के 15 सालों के एमसीडी में शासन का एक काम गिनवाने को नहीं होता है| और सिर्फ जनता ही नहीं भाजपा के नेताओं के पास भी पिछले 15 सालों में दिल्ली एमसीडी का एक भी काम गिनवाने को नहीं है।
केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद कैम्पेन लांच करते हुए "आप" के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह कैम्पेन पूरी दिल्ली में चलेगा। एमसीडी में केजरीवाल की गूँज अभी पूरी दिल्ली में चल ही रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल जी की सरकार तो है ही, एमसीडी में भी केजरीवाल जी की सरकार बनना तय है।
लेकिन ऐसा न हो जाये कि नगर निगम में केजरीवाल जी की सरकार हो और किसी इलाके में भाजपा का पार्षद बन जाये। ऐसा हुआ तो वो केवल लड़ता रहेगा, जनता के काम रुकवाएगा। केजरीवाल जी काम करवाएंगे, साफ़-सफाई करवाएंगे, सड़के-गलियां बनवायेंगे, पार्कों को ठीक करवाएंगे, आवारा पशुओं से छुटकारा दिलवाएंगे और भाजपा का पार्षद सारे काम रुकवाकर केवल लड़ता रहेगा। इसलिए भाजपा के बारे में लोगों को आगाह करते हुए इस कैम्पेन की शुरुआत की जा रही है।