आप के प्रत्याशी ने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से किया नामांकन
लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन के संशय के बीच ‘आप’ ने गुरुवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-19 01:11 GMT
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन के संशय के बीच ‘आप’ ने गुरुवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जिसके तहत श्री बलबीर जाखड़ ने पश्चिमी दिल्ली लोक सीट से नामांकन दाखिल किया।
सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ नेताओं सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री जाखड़ ने राजौरी गार्डन स्थित निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में नामांकन दाखिल किया।
दिल्ली में 12 मई को सात लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। ‘आप’ने चुनावी समर में सभी सात लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।