आप ने पंजाब के लिए की 25 प्रवक्‍ताओं की नियुक्ति‍

आम आदमी पार्टी ने पंजाब प्रदेश इकाई के प्रवक्ताओं के नामों का ऐलान कर द‍िया है। पार्टी ने 25 नेताओं को पार्टी का प्रवक्‍ता बनाया है;

Update: 2024-08-24 17:38 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने पंजाब प्रदेश इकाई के प्रवक्ताओं के नामों का ऐलान कर द‍िया है। पार्टी ने 25 नेताओं को पार्टी का प्रवक्‍ता बनाया है।

 

पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक 25 नेताओं को पार्टी का वरिष्ठ प्रवक्ता और प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। गुरमीत सिंह मीत हेयर, मलविंदर सिंह कंग, नील गर्ग, पवन कुमार टीनू को वरिष्ठ प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं, अमनशेर सिंह शेरी कलसी, जीवनजोत कौर, मनजिंदर सिंह लालपुरा, अमनदीप कौर, दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल, अमृतपाल सुखानंद, दिनेश चड्ढा, अजीत पॉल कोहली, गैरी वारिंग, नरिंदर कौर भारज, हरसुखिंदर सिंह बब्बी बादल, बिक्रमजीत पासी, हरजी मान, शशिवीर शर्मा, सनी अहलूवालिया, गोविंदर मित्तल, एडवोकेट हरसिमरन सिंह भुलत्थ, जगतार संघेरा, स्किब अली राजा, शमिंदर सिंह खिंडा, रणजोध सिंह हरदाना को प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी दी गई है।

प्रवक्ताओं की सूची को पंजाब के मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संदीप पाठक और पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष बुध राम ने मंजूरी दे दी है।

 

Full View

Tags:    

Similar News