आम आदमी पार्टी आंगनवाड़ी कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में
आप ने आंगनवाड़ी कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए आज कहा कि हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार को इनकी सभी मांगें मान लेनी चाहिएं।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-19 16:33 GMT
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) ने आंगनवाड़ी कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए आज कहा कि हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार को इनकी सभी मांगें मान लेनी चाहिएं।
यहां जारी एक बयान में आप के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से आंगनवाड़ी वर्कर्स के साथ है और उनकी मांगों का पूरी तरह से समर्थन करती है।
जयहिंद ने कहा कि आज चाहे गेस्ट टीचर्स हों, आशा वर्कर्स हों या आंगनवाडी वर्कर्स हों सभी को अपने हक के लिए सड़क पर आना पड़ रहा है |
आप नेता ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार न तो जनता का ध्यान रख पा रही है और न कर्मचारियों का|
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आंगनवाड़ी वर्कर्स का शोषण कर रही रही है, वे पूरा दिन काम करती हैं और सरकार इन्हें डीसी रेट पर भी तनख्वाह नही दे ही है।