राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवी सूची
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी इसकी तैयारियों में लगे हुए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2023-11-06 10:07 GMT
नई दिल्ली। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी इसकी तैयारियों में लगे हुए हैं। बता दें, राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है।
इनके अलावा बीएसपी, आरएलपी और आप कई सीटों पर चौंका सकती है। इसी बीच राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची भी जारी कर दी है।