आम आदमी पार्टी नेता सुरेंद्र पाल बिट्टू भाजपा में शामिल हुए
आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व विधायक सुरेन्द्र पाल सिंह बिट्टू शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल हो गए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-01 16:59 GMT
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व विधायक सुरेन्द्र पाल सिंह बिट्टू शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल हो गए हैं ।
बिट्टू कांग्रेस के विधायक रहे हैं और नवंबर 2017 में आप में शामिल हुए थे और अब आप को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है ।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद हंसराज हंस की उपस्थिति में श्री बिट्टू ने भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया। इस मौके पर कई अन्य नेताओं ने भी भाजपा का दामन थामा।