अलवर जिले में एक युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या
राजस्थान के अलवर जिले में हरसौरा पुलिस थाना क्षेत्र के बबेडी गांव में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की;
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में हरसौरा पुलिस थाना क्षेत्र के बबेडी गांव में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की।
पुलिस के मूताबित गुड्डू गुर्जर बुधवार रात बबेडी की सूखी नदी पर आया और उसने अपने धर्म के भाई सतीश और ताऊ के लड़के लाला को फ़ोन किया कि वह जहर खा रहा है।
इस पर सतीश और लाला उसके पास पहुंचे, तब तक उसने जहर खा लिया और बेहोशी की हालत में नदी में मिला।
दोनों ने मोटरसाइकिल पर गुड्डू को लेकर कोटपूतली अस्पताल पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकि थी। इसकी जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को बबेडी नदी पर सेलपोस मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि गुड्डू गुर्जर ने अपने साथी योगेश, विक्रम, अशोक और अन्य लोगो के साथ गांव के ही गिर्राज गुर्जर के साथ दस दिन पहले ही मारपीट कर दी।
जिससे गिर्राज गुर्जर के चोट आने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में गुड्डू गुर्जर सहित इन लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया था और तब से ही गुड्डू और उसके अन्य साथी फरार हो गये थे।