बिहार : कार की चपेट में आने से एक युवक मौत

बिहार में वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव के निकट कार की चपेट में आने से एक युवक की हुयी मौत;

Update: 2018-07-15 13:37 GMT

हाजीपुर । बिहार में वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव के निकट कार की चपेट में आने से एक युवक की हुयी मौत से आक्रोशित लोगो ने आज सड़क जाम कर दिया है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि वाजितपुर गांव के निकट महुआ-ताजपुर रोड पर कल देर रात तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान जिले के तिसियौता थाना क्षेत्र के नीलोरोकोन्दु गांव निवासी सोनु कुमार (22) के रूप में की गयी है।

सूत्रों ने बताया कि युवक की मौत से आक्रोशित लोगो ने शव के साथ वाजितपुर गांव के निकट महुआ-ताजपुर रोड को जाम कर दिया है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News