जबलपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के कुण्डम थाना क्षेत्र में हुए एक सडक हादसे में एक युवक की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-27 12:22 GMT
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के कुण्डम थाना क्षेत्र में हुए एक सडक हादसे में एक युवक की मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जुगतार गांव के मुख्य सडक मार्ग पर कल बिसनपुरा निवासी प्रकाश सिंह कुसराम (25) की सडक दुर्घटना में मौत हो गई।
घटना स्थल पर उसकी मोटर साइकिल छतिग्रस्त हालत में पडी मिली। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।