खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद
राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना क्षेत्र में आज खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद हुआ है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-20 14:25 GMT
जयपुर। राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना क्षेत्र में आज खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद हुआ है।
सुबह सैर पर निकले लोगों ने सड़क पर खून से लथपथ शव को देखकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस की प्रारभिक जांच के अनुसार युवक की पत्थर से ताबड़तोड़ वारकर हत्या की दी गई है। मृतक के सिर व बदन पर गंभीर चोट के निशान हैं।
बताया जाता है कि मृतक प्रकाश भरतपुर का रहने वाला था और वह दिल्ली रोड पर ही घटनास्थल के समीप एक दुकान पर कामकाज करता था। युवक अक्सर शराब पीता था। पुलिस का मानना है कि संभवतया शराब के नशे में प्रकाश की किसी से कहासुनी हो गई होगी जिसके कारण चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गयी होगी।पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।