बस और ट्रक की टक्कर में एक महिला की मौत
मध्यप्रदेश के गुना जिले में बस और ट्रक की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 15 यात्री घायल हो गए।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-23 11:04 GMT
गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में बस और ट्रक की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 15 यात्री घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक शक्कर कारखाना के समीप हुयी इस दुर्घटना में रूटियाई निवासी प्रिति (25) की मौत हो गई।
इस हादसे में 15 यात्री घायल हो गये। घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी यात्री बस में सवार थे।