नामांकन पत्र वापस लेने के बाद मैदान में कुल 53 प्रत्याशी
गाजियाबाद ! तीन महिलाओं के नामांकन पत्र वापस लेने के बाद 11 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पांचों विधानसभा क्षेत्रों में अब कुल 53 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।;
गाजियाबाद ! तीन महिलाओं के नामांकन पत्र वापस लेने के बाद 11 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पांचों विधानसभा क्षेत्रों में अब कुल 53 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। गाजियाबाद, लोनी व साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्रों से तीन महिलाओं के नामांकन पत्र वापस ले लिया है। मोदीनगर में वहाब चौधरी बसपा से तो उनके भाई निजाम चौधरी निर्दलीय प्रत्याशी हैं। वहीं लोनी से रालोद प्रत्याशी मदन भैय्या की पत्नी गीता देवी ने भी पर्चा वापस ले लिया। गाजियाबाद से निर्मल यादव और साहिबाबाद से सुषमा शर्मा ने पर्चा वापस लिया। शुक्रवार को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। पहले राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मान्यता प्राप्त पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित किए गए। इसके बाद पंजीकृत पार्टियों को ङ्क्षसबल दिया गया और बाद में निर्दलीयों को दिया गया। लोनी के रिटर्निंग आफिसर प्रेमरंजन ने बताया कि चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद अब बैलेट पेपर तैयार किया जाएगा, जल्द ही उनका प्रकाशन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि ङ्क्षहदी व अंग्रेजी में प्रकाशित होने वाले बैलेट पेपर में ङ्क्षहदी के वर्णमाला के अनुसार पहले पार्टी प्रत्याशियों के नाम रखे जाएंगे, इसके बाद निर्दलीयों के उसी क्रम के अनुसार नाम होंगे। मोदीनगर में भाजपा प्रत्याशी मंजू शिवाच को छोडक़र किसी भी दल ने महिलाओं पर विश्वास नहीं जताया। मुरादनगर, गाजियाबाद, लोनी व साहिबाबाद में एक भी राष्ट्रीय दल ने महिलाओं को प्रत्याशी नहीं बनाया है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या लाखों में होने के बावजूद चुनाव लडऩे में महिलाओं ने कोई रुचि नहीं दिखाई।
प्रयोग होगी 2490 ईवीएम मशीन
सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की संख्या पंद्रह से कम होने से सभी बूथों पर एक-एक ईवीएम मशीन मताधिकार के लिए प्रयोग की जाएगी। इस बार पांचों विधानसभा में 2490 बूथ बनाए गए हैं, इससे अब प्रशासन को इतनी ही मशीन मतदान के लिए लगानी होगी। एक मशीन प्रयोग होने से प्रशासन की परेशानी भी कम हो गई।
प्रत्याशी का नाम लेकर धमकाने का लगाया आरोप
गाजियाबाद। दूसरी पार्टी के प्रत्याशी का नाम लेकर धमकाने के आरोप एक पार्टी के नेता पर लगे हैं। मामला विजयनगर थानाक्षेत्र का है। जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के 40-50 फार्म न देने पर निगम स्वास्थ्य विभाग के कार्यवाहक लिपिक को हडक़ाया गया। हालांकि दोपहर बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। निगम स्वास्थ्य विभाग के जन्म-मृत्यु अनुभाग में सुशील गौतम कार्यवाहक लिपिक हैं। उनकी तैनाती विजयनगर जोन में है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे तीन युवक उनके कार्यालय में आए और जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का फार्म मांगा। इस पर उन्होंने उन्हें एक फार्म दे दिया। इसके बाद वे 40-50 फार्म और देने की मांग करने लगे। आरोप है कि 40-50 फार्म देने से मना करने पर तीनों ने उनसे अभद्रता की और खुद को एक पार्टी के प्रत्याशी का खास बताते हुए धमकाया। मामले में पीडि़त ने विजयनगर पुलिस से शिकायत की। बताया गया है कि कार्यवाहक लिपिक को हडक़ाने वाले युवकों में एक नेता तो दूसरी पार्टी का था, मगर धमकी दूसरी पार्टी के प्रत्याशी का खास होने के नाम पर दे रहा था।
आचार संहिता के उल्लंघन पर मामला दर्ज
रबूपुरा। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को बिना अनुमति के टाटा 407 में डीजे लगाकर इसके माध्यम से भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करने के आरोप में गाड़ी जब्त कर एक नामजद सहित 25 अज्ञात लोगों के विरूद्ध आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस अनुसार फलैंदा गांव निवासी करन सिंह पुत्र श्रीपाल एक टाटा 407 गाड़ी में डीजे के माध्यम से प्रशासन की बिना अनुमति के बगैर भारतीय जनता पार्टी का प्रचार कर रहा था। जिसके साथ करीब 20 से 25 अज्ञात लोग भी मौजूद थे। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर गाड़ी जब्त कर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।