कश्मीर में आतंकियों का खौफ, कई जिलों के एसपीओ ने छोड़ी नौकरी
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की धमकी से अब पुलिसवाले भी खौफ खाने लगे हैं;
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की धमकी से अब पुलिसवाले भी खौफ खाने लगे हैं।
आतंकवादी खुलेआम पुलिसवालों को मारने की धमकी दे रहे हैं और हद तो अब हो गई की आज उन्होनें तीन एसपीओ को पहले अगवा किया और इसके बाद उनकी हत्या कर दी। अब इसी का डर जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मियों में समा गया है ।
आपको बता दें कि जैसे ही सुबह यह खबर आई की आतंकियों ने 3 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया है उसके कुछ ही देर बाद ही एक पुलिसकर्मी ने अपनी नौकरी से ही इस्तीफा दे दिया। पुलिस कॉन्स्टेबल मोहम्मद इरशाद बाबा जो कि शोपियां में कार्यरत थे।
उन्होंने अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए एक वीडियो जारी किया और इसके बाद यह सिलसिला शुरू हो गया है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां, कुलगाम, कापरां जिले के SPO ने इस्तीफा सौंप दिया है।