एक शिक्षक को राहुल गांधी से मिलना पड़ा महंगा, हुआ निलंबित, ये है पूरा मामला
प्राथमिक शिक्षक राजेश कन्नोजे राहुल गांधी से मिले और उन्होंने राहुल व प्रियंका को तीर कमान भी भेंट किया जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। शिक्षक को इस मुलाकात का खामियाजा भुगतना पड़ा है;
गजेन्द्र इंगले
भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय मध्यप्रदेश में है। 24 नवम्बर को यात्रा बुरहानपुर से खंडवा के रास्ते में थी, उसी दौरान आदिवासी एकता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद ब्राह्मणे और प्राथमिक शिक्षक राजेश कन्नोजे राहुल गांधी से मिले और उन्होंने राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को तीर कमान भी भेंट किया था जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुए थे। अब इन शिक्षक को अपनी इस मुलाकात का खामियाजा भुगतना पड़ा है।
सहायक आयुक्त ने उन्हें सिविल सेवा आचरण के नियम के तहत निलंबित कर दिया है। लेकिन अब अब इस मामले में सियासत तेज़ हो गई है। राजेश कन्नौजे को भी क्या पता था कि उनको राहुल गांधी से मिलना इतना महंगा पड़ेगा और उनकी इस मुलाकात से प्रदेश की राजनीति में खलबली मच जाएगी। एक तरफ आदिवासी संगठन इस कार्रवाई को लेकर रोष जता रहे हैं तो वहीं कांग्रेस भी इस कार्रवाई को लेकर बीजेपी सरकार को घेरती हुई नजर आ रही है।