1 जुलाई से एक टैक्स
राज्यसभा ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़े चार विधेयकों को आज ध्वनिमत से पारित कर लोकसभा को लौटा दिया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-07 08:05 GMT
नयी दिल्ली । राज्यसभा ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़े चार विधेयकों को आज ध्वनिमत से पारित कर लोकसभा को लौटा दिया जिससे देश में अप्रत्यक्ष कर में आजादी के बाद के सबसे बड़े सुधार को एक जुलाई 2017 से लागू करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
जीएसटी से जुडे चार विधेयकों केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर (आईजीएसटी), राज्यों को क्षतिपूर्ति विधेयक (राज्य क्षतिपूर्ति) और संघ शासित प्रदेश वस्तु एवं सेवा कर (यूटीजीएसटी) को विपक्ष विशेषकर तृणमूल कांग्रेस और वामदलों के संशोधनों को मत विभाजन के जरिये अस्वीकार करते हुये सदन ने पारित कर दिया।
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इन संशोधनों का समर्थन नहीं किया।