नई दिल्ली के सरकारी स्कूल में एक छात्र ने साथी छात्र को चाकू मारा

यहां एक राजकीय विद्यालय में आज साथी छात्र से लड़ाई होने के बाद एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया गया;

Update: 2018-08-02 17:44 GMT

नई दिल्ली।  यहां एक राजकीय विद्यालय में आज साथी छात्र से लड़ाई होने के बाद एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया गया। यह मामला पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में स्थित राजकीय सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सुबह आठ बजे का है।

पुलिस उपायुक्त मेघना यादव ने कहा, "जांच में पाया गया कि सुबह की प्रार्थना के बाद 11वीं और 10वीं के छात्रों के बीच लड़ाई हो गई। इसी बीच 10वीं का छात्र चाकू ले आया और उसने एक छात्र पर हमला कर दिया। पीड़ित छात्र पर तीन से चार घाव हैं।"

उन्होंने कहा, "घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे खतरे से बाहर बताया गया है। हालांकि उसे भर्ती रखा गया है।"

पुलिस ने आरोपी छात्र को हिसारत में ले लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News