चंपावत में एक तस्कर गिरफ्तार, साढ़े नौ किलो चरस भी बरामद
उत्तराखंड के चंपावत में स्पेशल अभियान समूह (एसओजी) और पुलिस की टीम ने मादक द्रव्यों के खिलाफ चलाये जा रहे संयुक्त अभियान के तहत मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 9.700 किलोग्राम चरस बरामद की जबकि एक अन्य आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया;
चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत में स्पेशल अभियान समूह (एसओजी) और पुलिस की टीम ने मादक द्रव्यों के खिलाफ चलाये जा रहे संयुक्त अभियान के तहत मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 9.700 किलोग्राम चरस बरामद की जबकि एक अन्य आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) लोकेश्वर सिंह की ओर से इस मामले को खुलासा किया गया। आरोपी को पाटी थाना के कनवाड़ बैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि एसओजी और पुलिस की ओर से मादक द्रव्यों की रोकथाम के लिये आज तड़के संयुक्त अभियान चलाया गया।
इसी दौरान नैनीताल के धारी कोकना निवासी गणेश सिंह को रोका गया और उसकी जांच की गयी तो उसके पास से 9.700 किलोग्राम चरस बरामद हुई। एक अन्य आरोपी प्रकाश सिंह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया है। दोनों आरोपी धारी के कोकना गांव के रहने वाले हैं। दोनों के खिलाफ पाटी थाना की पुलिस की ओर से एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह बरामद चरस को अपने गांव व आसपास के क्षेत्रों से कम दामों में खरीदकर उप्र के तराई हिस्सों में बेचने के लिये ले जा रहा था। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गयी है। साथ ही आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
चंपावत पुलिस की ओर से अभीतक अलग-अलग मामलों में 87.851 किलोग्राम चरस बरामद की गयी है और लगभग सात दर्जन नशे के सौदागरों को जेल की हवा खिलायी गयी है। उन्होंने बताया कि इस बार भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा बंद होने के बावजूद मादक द्रव्यों की तस्करी पर लगाम नहीं लग पायी है। पहाड़ के ग्रामीण क्षेत्रों से चरस की तस्करी की जा रही है।