उ.कोरिया और द.कोरिया के खुफिया प्रमुखों के बीच हुई थी गुप्त बैठक

 उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के खुफिया प्रमुखों के बीच अप्रैल में एक गुप्त बैठक होने की रिपोर्ट  आज सामने आई।;

Update: 2019-08-13 11:23 GMT

मास्को। उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के खुफिया प्रमुखों के बीच अप्रैल में एक गुप्त बैठक होने की रिपोर्ट  आज सामने आई। 

यह बैठक फरवरी में हनाई में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जाेंग उन के बीच हुई बैठक के बाद अप्रैल में हुई थी।

योनहाप समाचार एजेंसी ने एक सरकारी सूत्र के हवाले से बताया कि दक्षिण कोरिया के नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस के निदेशक सुह हुन ने उत्तर कोरिया के यूनाइटेड फ्रंट डिपार्टमेंट (यूएफडी) के प्रमुख जैंग कुम-चोल के साथ बैठक की थी।

सूत्र ने बताया कि बैठक के दौरान श्री सुह ने कहा था कि उन्हें दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों की उम्मीद है।

श्री ट्रंप और किम के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर दूसरे दौर की बातचीत फरवरी के अंत में हनाेई में हुई थी। बैठक का अंत बिना किसी समझौते के हुआ था। 

 

Tags:    

Similar News