जौनपुर में बीयर की दुकान से एक सेल्समैन की लाश बरामद

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शहर कोतवाली से चंद कदम दूरी पर स्थित बीयर की दुकान से एक सेल्समैन की लाश गुरूवार को बरामद की गयी;

Update: 2018-10-25 13:16 GMT

जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शहर कोतवाली से चंद कदम दूरी पर स्थित बीयर की दुकान से एक सेल्समैन की लाश गुरूवार को बरामद की गयी। 

पुलिस के अनुसार आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के भैयापुर गांव निवासी ध्रुव नाथ यादव ( 40 ) नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के ख्वाजगी टोला मोहल्ले में स्थित बीयर की दुकान पर सेल्स मैन था सुबह उसकी लाश दुकान के भीतर ही खून से लथपथ पायी गयी।

स्थानीय लोगों से प्राप्त सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद जांच शुरू कर दी है। आंशका जतायी जा रहा कि हत्यारा सेल्समैन के काफी करीबी होगा तभी उसे रात में दुकान के पिछले दरवाजे से अंदर बुलाया था साथ में दोनों ने बियर पी होगी ।

Tags:    

Similar News