झुंझुनू जिले का इनामी बदमाश जयपुर में गिरफ्तार

राजस्थान में झुंझुनू जिले के खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने आज जयपुर में गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-08-06 02:27 GMT

झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू जिले के खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने आज जयपुर में गिरफ्तार कर लिया। 

खेतड़ी के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अयूब ने बताया कि खेतड़ीनगर थानाधिकारी किरणसिंह यादव को आज ही मुखबिर से सूचना मिली की पांच हजार रुपए का इनामी बदमाश चिचडोली निवासी विनोद उर्फ सन्नी जाट (25) जयपुर इलाके में है। इस पर पुलिस ने विनोद को जयपुर के झोंटवाड़ा क्षेत्र में रामनगर गणेश मंदिर रोड़ से गिरफ्तार कर लिया। 

उन्होंने बताया कि विनोद के खिलाफ जयपुर के वैशालीनगर, महानगर सदर, कालाडेरा, जोबनेर, हरमाडा में एक- एक, चौमू थाना में दो, थाना सामोद में एक, गोविंदगढ में दो, नीमकथाना में एक, चिड़ावा में एक एवं खेतड़ी में तीन मामले दर्ज है।

Full View

Tags:    

Similar News