केरल में स्वाइन फ्लू से एक व्यक्ति की मौत
केरल के कोट्टाक्कल शहर में रविवार को स्वाइन फ्लू (एच1एन1) वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-07 23:48 GMT
मलप्पुरम। केरल के कोट्टाक्कल शहर में रविवार को स्वाइन फ्लू (एच1एन1) वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई।
कुट्टीप्पुरम के निवासी नौशाद (37) का इलाज पिछले सप्ताह से कोट्टाक्कल के एक अस्पताल में चल रहा था।
यह बीमारी सूअरों के संपर्क में आने से फैलता है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से स्थिति बदल गई है क्योंकि इस दौरान वे लोग भी इससे संक्रमित पाये गये जिनका इस जानवार से कोई संपर्क नहीं था।
इससे पहले जून की शुरुआत में कासरगोड के सरकारी वृद्धा आश्रम के तीन पुरुष और एक महिला को एच1एन1 वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।