उत्तर प्रदेश के एक यात्री की चलती ट्रेन से गिरने से मौत
मध्यप्रदेश में सतना-कटनी रेल खंड के बीच आज चलती ट्रेन से नीचे गिरने से एक यात्री की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-08 14:35 GMT
सतना । मध्यप्रदेश में सतना-कटनी रेल खंड के बीच आज चलती ट्रेन से नीचे गिरने से एक यात्री की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उचेहरा थाना क्षेत्र के ग्राम बांधी के निकट प्रहलाद पाल (70) की चलती ट्रेन से नीचे गिरने से मौत हो गई। वह उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले के थाना गंजीपुर के ग्राम फूलमऊ का निवासी था और जनरल कोच में सवार था।