जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ढेर
जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-16 10:50 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सेना के सतर्क जवानों ने साफा वाली गली में संदिग्ध गतिविधियां देखी और घुसपैठियों को चुनौती दी।
सूत्रों ने कहा,"इस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। इस अभियान में एक आतंकवादी मारा गया। अभियान अभी भी जारी है।"