केरल हाउस में मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने की केरल हाउस में जबरन घुसने की कोशिश
दिल्ली पुलिस ने आज यहां जंतर-मंतर स्थित केरल हाउस में जबरन घुसने का प्रयास करने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया जिसे मानसिक रूप से बीमार बताया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-04 15:13 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आज यहां जंतर-मंतर स्थित केरल हाउस में जबरन घुसने का प्रयास करने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया जिसे मानसिक रूप से बीमार बताया गया है।
पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने कहा, "घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जिसके बाद सुरक्षा स्टाफ ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया। शख्स की पहचान 46 वर्षीय विमल राज के रूप में हुई है, जो केरल के करिपुझा का रहने वाला है।"
उन्होंने कहा, "उसके पास से जो चिकित्सा दस्तावेज बरामद हुए हैं, उससे पता चला है कि वह 80 फीसदी मानसिक रूप से बीमार है। उसे कानून के मुताबिक शाहदरा स्थित इंस्टीट्यूट आफ ह्यूमन बिहेवियर एंड अलॉयड साइंसेज (आईएचबीएएस) भेजा जा रहा है।"