संपत्ति विवाद को लेकर व्यक्ति की गला दबाकर हत्या

 बिहार में रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के तिलई गांव में संपत्ति विवाद को लेकर एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी गयी।;

Update: 2017-10-01 13:10 GMT

सासाराम। बिहार में रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के तिलई गांव में संपत्ति विवाद को लेकर एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी गयी। 

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि तिलई गांव निवासी गांधी राम (45) का परिवार के सदस्यों के साथ संपत्ति में हिस्सा को लेकर विवाद चल रहा था । गांधी राम कल रात घर में सोया हुआ था तभी परिवार के सदस्यों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। 

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में मृतक की पत्नी ने संबंधित थाना में सास ,ससुर समेत आठ लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। 

Tags:    

Similar News