बिहार में मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक व्यव्ति की मौत

बिहार में लखीसराय जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के खैरा गांव के निकट आज सड़क दुर्घटना में ग्रामीण की मौत हो गयी।

Update: 2019-05-30 15:08 GMT

 लखीसराय । बिहार में लखीसराय जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के खैरा गांव के निकट आज सड़क दुर्घटना में ग्रामीण की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि खैरा गांव निवासी सीताराम यादव (55) सड़क पार कर रहा था तभी मोटरसाइकिल की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिये लखीसराय सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल चालक वाहन सहित फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर खैरा गांव के निकट जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। 

शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News