वाजपेयी जी की जन्मस्थली ग्वालियर में विशाल स्मारक बनाया जाएगा: शिवराज

देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में उनकी जन्मस्थली मध्यप्रदेश के ग्वालियर में विशाल स्मारक बनाया जाएगा;

Update: 2020-12-25 12:52 GMT

बाबई। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में उनकी जन्मस्थली मध्यप्रदेश के ग्वालियर में विशाल स्मारक बनाया जाएगा।

यह घोषणा आज होशंगाबाद जिले के बाबई में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि आज श्री वाजपेयी की जयंती है और देश में यह 'सुशासन दिवस' के रूप में मनायी जाती है। उन्होंने कहा कि वे श्री वाजपेयी को नमन करते हैं और उनकी स्मृति में ग्वालियर में विशाल स्मारक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह स्मारक सभी को श्री वाजपेयी के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देगा।
शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में राज्य की संपूर्ण प्रशासनिक मशीनरी को सचेत करते हुए कहा कि उनके लिए सुशासन दिवस का मतलब 'बगैर लिए दिए निर्धारित समय सीमा' में कार्य पूर्ण करना है। सरकारी अधिकारी कर्मचारी नागरिकों को सुशासन मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध रहें।

शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में विभिन्न प्रकार के माफियाओं के खिलाफ चलायी जा रही सरकारी मुहिम का जिक्र करते हुए कहा कि अवैध गतिविधियों में लिप्त सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि नयी सरकार माफियाओं को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेगी।

Tags:    

Similar News