सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ी

एडीबी के माध्यम से बन रहे उमरिया दाढ़ी छिरहा नवागढ़  संबलपुर मारो 68 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री उपयोग किए जाने को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष पनपने लगा है;

Update: 2017-10-04 15:01 GMT

बेमेतरा/दाढ़ी। एडीबी के माध्यम से बन रहे उमरिया दाढ़ी छिरहा नवागढ़  संबलपुर मारो 68 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री उपयोग किए जाने को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष पनपने लगा है । करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले गारंटीशुदा सड़क का निर्माण केवल दिखावे के लिए ही कार्य कराया जा रहा है।

सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा सलेक्टेड स्वायल के नाम पर काली मिट्टी में लाल रंग की मिट्टी डालकर जीएसबी बिछाने का कार्य करने की तैयारी की जा रही है जबकी काली मिट्टी वाले इलाके में मजबूत एवं गुणवत्तायुक्त सड़क निर्माण मटेरियल की जरूरत है।

उमरिया दाढ़ी के मध्य ग्राम पंचायत चिल्फी तालाब से लाल रंग की मिट्टी खुदाई करके सड़क पर लाल रंग की मिट्टी डाला जा रहा है जबकि लाल मिट्टी काली मिट्टी वाली सड़क में टिक नही पाता लाल रंग की मिट्टी की गुणवत्ता भी समाप्त हो चुकी है। अनेकों बार चूक विभाग लाल रंग की मिट्टी के जगह लाल रंग के दाने दार मुरूम सड़क  में डालने का नियम है। इसके बाद भी सड़क ठेकेदार की मनमानी नहीं रुक रही है।

ग्राम दाढ़ी के वरिष्ठ नागरिक रमेश गुप्ता रामलाल साहू बसंत गुप्ता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बरन सोनी जोगी कांग्रेस के युवा नेता शेषनारायण कुर्रे ने संयुक्त रूप से कहा है कि   एडीबी द्वारा स्वीकृत करोड़ों रुपए के  सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा  सामग्री का उपयोग काफी घटिया स्तर का किया जा रहा है । जिसके कारण अभी से सड़क कई जगह पर धसकने लगा वही नाली निर्माण के नाम पर भी भारी गड़बड़ी की जा रही है।

लगातार शिकायत पर भी कार्यवाही नहीं होने पर के कारण छेत्र के दर्जनों ग्रामीण 8 अक्टूबर को बोनस तिहार पर बेमेतरा प्रवास पर पहुचने वाले मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह से सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार एवं एवं विभाग द्वारा की जा रही लापरवाही की शिकायत दाढ़ी चिल्फी उमरिया बेतर  घोरेघाट सूखाताल  आदि अनेक गांव के किसान हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपकर घटिया निर्माण कार्य की शिकायत करेंगे।

विदित हो कि सड़क का निर्माण कार्य काफी बिलम्ब से होने के कारण दाढ़ी उमरिया मार्ग में पैदल भी चल पाना काफी मुश्किल हो गया है। इसलिए 4 माह से ठेकेदार के द्वारा सड़क को अनेक स्थानों  पर खोद कर छोड़ दिए जाने कारण दाढ़ी उमरिया मार्ग में यात्री बसों का आना-जाना पूरी तरह से बंद हो गया है। जबकि दाढ़ी एवम आस-पास के 50 से अधिक गांवों के लिए एकमात्र दाढ़ी उमरिया सड़क ही बारामासी सड़क के नाम से उपलब्ध है। विकल्प नहीं होने के कारण आस-पास के गांव के लोगों को जिला मुख्यालय बेमेतरा रायपुर कवर्धा आने जाने के लिए दाढ़ी से उमरिया 7 किलोमीटर की दूरी पैदल तक करनी पड़ रही है जिसके कारण अंचल के ग्रामीणों में भारी जन आक्रोश व्याप्त ऐन इसी तरह की स्थिति बनी रही तो छिरहा के आसपास 20 से अधिक गांवों के लोगों के लिए सड़क निर्माण कार्य के कारण संकट बढ़ गया है।

तथा पिछले 4 सालों से यात्री बस बन्द है अनियमित एवम सड़क उबड़ खाबड़ के कारण अघोषित समय के लिए यात्री बस बन्द है। शिकायत शासन प्रशासन से गांव वालों ने अनेकों बार की, मगर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा ग्रामीणों को शिकायत को अनदेखा कर दिए जाने के कारण आज तक यात्री वर्षों का कुशल संचालन प्रारंभ नहीं हो सका सड़क निर्माण कार्य में पिछले 4 माह से विलंब के कारण 70 से 80 गांव के लिए बन रहे। उमरिया दाढ़ी छिरहा होते हुए नवागढ़ संबलपुर मारो सड़क निर्माण कार्य काफी विलंब हो चुका है  ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य अनेक स्थानों पर बंद कर दिए जाने के कारण सड़क अभी आए ही धसकने की शिकायत मिल रही हैं । 4 माह का समय लगने की संभावना बन रही है अगर इसी तरह सड़क निर्माण कार्य में कोताही बरती गई तो गारंटीशुदा सड़क का लंबे समय तक टिक पाना पूरी तरह से असंभव है ।सेवा सहकारी समिति दाढ़ी  के संचालक मंडल के सदस्य तीरथ राम गायकवाड़ ने कहा है कि सरकार सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार की मनमानी पर अंकुश लगा कर गुणवत्तायुक्त सड़क निर्माण की पहल करें, ताकि आसपास के ग्रामीणों को मूलभूत  बुनियादी सुविधा उपलब्ध हो सके।

एडीबी द्वारा स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता छिरहा से नवागढ़ एवं संबलपुर मारो  तक सड़क के अनेक स्थानों पर अभी से दरार आ जाने की लगातार शिकायतें मिल रही है। इसके बाद भी विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा। शासन-प्रशासन भी आंखें मूंदे हुए हैं। जिसके कारण घटिया सड़क निर्माण कार्य को भरपूर संरक्षण मिलने लगा है। वहीं ठेकेदार की मनमानी पर समय अनुसार  अंकुश नही लगाया गया तो सड़क घटिया निर्माण की भेंट चढ़ जाएगी शासन-प्रशासन  द्वारा कार्यवाही के अभाव पर मनमानी करने पर उतारू है ठेकेदार।

बताना आवश्यक होगा कि करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले नवागढ़ विधानसभा की महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य में लंबे समय से ठेकेदार मनमानी करते हुए काफी दिनो से मटेरियल सड़क निर्माण कार्य में लगा कर सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने में लगे हुए हैं। इधर लगातार शिकायत के बाद भी शासन प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण ठेकेदार का हौसला बुलन्दी पर  है।

ज्ञात हो कि  सड़क निर्माण कार्य में पुरानी सड़क को खोद दिए जाने के कारण आवागमन फिलहाल 35 किलोमीटर पर पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है। बारिश की सीजन में भी गांव वालों ने अनेकों बार सड़क ठेकेदार से गुजारिश की सड़क को चलने लायक बना दे। मगर ठेकेदार की मनमानी की आगे स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभाग सूरदास की भूमिका अदा करने में लगे हुए हैं। वहीं ठेकेदार को राजनीतिक  संरक्षण मिलने के कारण वह भी मनमानी करने पर लगा हुआ है जिसके चलते लोगों को  असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News