सूरत में स्कूल की दो मंजिलों में लगी भीषण आग
गुजरात में सूरत शहर के वराछा क्षेत्र में आज एक स्कूल में आग लग गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-13 16:50 GMT
सूरत। गुजरात में सूरत शहर के वराछा क्षेत्र में आज एक स्कूल में आग लग गयी।
अग्निशमन अधिकारी रणजीत खडिया ने बताया कि कुबेर नगर स्थित वंडरफुल इंग्लिश स्कूल की दो मंजिलों पर तड़के आग लग गयी।
सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक वहां रखे तीन दुपहिया वाहन तथा अन्य सामान जलकर खाक हो गया।
इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं है। आशंका जतायी जा रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। पुलिस मामला दर्ज करके आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।