मीटर में शार्ट सर्किट के कारण रियल एस्टेट के ऑफिस में आग लगी 

सेक्टर 10 में एक रियल एस्टेट के ऑफिस में गुरुवार दोपहर बिजली मीटर में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई;

Update: 2018-04-27 13:11 GMT

नोएडा।  सेक्टर 10 में एक रियल एस्टेट के ऑफिस में गुरुवार दोपहर बिजली मीटर में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। तेजी से फैली आग ने पास ही खड़ी दो बाइकों को भी अपने चपेट में लिया।

ऑफिस में काम कर रहे स्टॉफ ने छत पर पहुुंचकर दूसरी छत पर छलांग लगा अपनी जान बचाई। सूचना पर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल ने करीब आधे घंटे पर आग पर काबू पाया। आग से ऑफिस में एक कमरे रखा फर्नीचर का सामान भी जल गया।

कांग्रेस नेता मोहम्मद गुड्डू का सेक्टर-10 के सी-104 में रियल एस्टेट का ऑफिस है। गुरुवार दोपहर 12 बजे वह ऑफिस में स्टॉफ काम कर रहा था। तभी ऑफिस गैलरी में लगे बिजली मीटर में हुए शार्ट सर्किट आग लग गई। देखते ही देखते ही आग ने गैलरी में खड़ी दो बाइकों को भी चपेट में ले लिया।

गैलरी के पास एक कमरे में रखे फर्नीचर भी आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारी ने बताया कि बिजली मीटर में शार्ट सर्किट होने के चलते आग लगी थी। आग से किसी प्रकार की जानि हानि नहीं हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News