जयपुर में कीटनाशक बनाने वाली एक फैक्ट्री में लगी आग
राजस्थान में जयपुर जिले के कोटपूतली कस्बे के औद्योगिक क्षेत्र में कीटनाशक बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई;
जयपुर। राजस्थान में जयपुर जिले के कोटपूतली कस्बे के औद्योगिक क्षेत्र में कीटनाशक बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई।
क्षेत्र के पनियाना थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि धानुका फैक्ट्री के वेयर हाउस में आज तड़के आग लग गई और वहां रखे केमिकल ड्रमों को अपनी चपेट ले लिया।
आग की सूचना पर दमकल की दो गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग भयंकर रूप धारण कर चुकी थी। उन्होंने बताया कि बाद में शाहपुरा, भिवाड़ी, नीमराणा, कोटपूतली, ग्रासिम इंडस्ट्री , जयपुर, सांध्यापुर से भी दमकलों को बुलाया गया।
फैक्ट्री फसलों पर इस्तेमाल होने वाला कीटनाशक बनाती है। बताया जाता है कि आग लगने के दौरान कंपनी में कोई मजदूर नहीं था तथा वेयरहाउस से धुआं उठने पर आग का पता चला।
थाना अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर आस-पास का इलाका खाली कराया है।