केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक झुलसा
गुजरात में आणंद जिले के खंभात ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी जिसमें एक व्यक्ति झुलस गया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-22 13:39 GMT
आणंद । गुजरात में आणंद जिले के खंभात ग्रामीण क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी जिसमें एक व्यक्ति झुलस गया।
अग्निशमन विभाग के कर्मी बरकत अली सैयद ने यूनीवार्ता को बताया कि कलमसर गांव के निकट रोहन डाइज नामक केमिकल फैक्ट्री में सुबह करीब सात बजे किसी कारण से अचानक आग लग गयी। सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी तथा दमकल कर्मियों के साथ वह मौके पर पहुंच गये। उसके बाद दमकल कर्मियों के साथ 10 और दमकल गाड़ियां बुलायी गयीं। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन इस दौरान फैक्ट्री का एक कर्मचारी झुलस गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया। फैक्ट्री में अभी भी धुआं निकल रहा है। दमकल कर्मी धुएं को कूलिंग करने में लगे हुए हैं।
पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।