करंट लगने से एक किसान की मौत
मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र में आज करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-23 01:47 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र में आज करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोटर इलाके के गढवाकलां गांव का किसान रामलखन सिंह (56) अपने खेत में गये थे। इसी दौरान वह खंबे से टूटकर गिरे तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।