उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर लगा है मेला
सूरज घाट पर आज सुबह से ही सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था गीतांजलि के पदाधिकारियों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्नानार्थियों की सुविधा व सेवा के लिए शिविर लगाया है ।;
जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गोमती नदी के पावन तट सूरजघाट , तिलवारी घाट व् गोमती- सई नदी के संगम राजेपुर त्रिमुहानी में श्रद्धालु भोर से ही स्नान कर भगवान् सूर्य व् भगवान् शिव का दर्शन-पूजन कर रहे हैं ।
सूरज घाट पर आज सुबह से ही सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था गीतांजलि के पदाधिकारियों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्नानार्थियों की सुविधा व सेवा के लिए शिविर लगाया है । आज ही से तिलवारी में एक सप्ताह तक चलने वाला मेला शुरू हो गया है ।
कहा जाता है कि भगवान् राम को मनाने गए भरत जब अयोध्या वापस आ रहे थे तो इसी जगह उन्होंने स्नान किया था। इसका वर्णन गोस्वामी तुलसीदास ने राम चरित मानस में किया है और लिखा कि सई उतरि गोमती नहाये , चौथे दिवस अवधपुर आये । एक और मान्यता है कि जब भगवान् राम लंका से अयोध्या आ रहे थे तो पलभर तिलवारी में रुके थे , वहीं से हनुमानजी भरत को सूचना देने अयोध्या गए थे की राम चन्द्रजी आ रहे हैं ,तभी से इस जगह का नाम तिलवारी पड़ गया है ।