एटा में नकली घी बनाने की फैक्ट्री का पता चला
उत्तर प्रदेश के एटा के कोतवाली इलाके के पीपल अड्डे में बुधवार को नकली घी बनाने की फैक्ट्री का पता चला ।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-06 14:26 GMT
एटा । उत्तर प्रदेश के एटा के कोतवाली इलाके के पीपल अड्डे में नकली घी बनाने की फैक्ट्री का पता चला ।
नगर सेन वाली गली के एक मकान में नकली घी बनाने का काम चल रहा था। एटा के उप जिला अधिकारी और पुलिस ने मकान पर छापा मारा जिसमें 400 लीटर बना हुआ नकली घी, फैट, केमिकल,दूध,क्रीम और घी बनाने के उपकरण बरामद किये गये ।
पुलिस ने कहा कि राहुल कुमार नाम का शख्स इसे चला रहा था । उसकी गिरफ्तारी के लिये दबिश दी जा रही है ।