ग्वालियर में भौंकने पर कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी पर मामला दर्ज

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक कुत्ते का भौंकना पड़ोसी को रास नहीं आया तो उसने कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या कर दी;

Update: 2021-03-01 01:14 GMT

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक कुत्ते का भौंकना पड़ोसी को रास नहीं आया तो उसने कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या कर दी। कुत्ते की मालकिन की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ पशु हत्या की धारा 429 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, मुरार थाने के रामकला नगर में रहने वाली छाया तोमर ने पड़ेासी पर कुत्ता छोटू की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि शनिवार की दोपहर को उसका कुत्ता छोटू दरवाजे में खड़ा होकर भौंक रहा था, तभी पड़ोसी अपने साथियों के साथ आकर छोटू को उठा ले गए और उसकी पिटाई की।

महिला का कहना है कि बेहोश छोटू को वह अस्पताल ले गई, मगर देर रात को उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। महिला रविवार की दोपहर को कुत्ते का शव लेकर मुरार थाने पहुंची, मगर पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से इनकार कर दिया। बाद में छाया अन्य महिलाओं के साथ थाने पहुंची, तब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखी।

मुरान थाने के प्रभारी अजय पवार के अनुसार, महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पशु हत्या की धारा 429 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News