बिहार में सवारी जीप के पलटने से एक बाराती की मौत , 12 घायल

बिहार में बेगूसराय जिले के तियाय पुलिस आउट पोस्ट के चुरामनचक गांव के निकट आज सवारी जीप के पलटने से एक बाराती की मौत हो गयी तथा 12 अन्य घायल हो गये;

Update: 2018-05-07 16:11 GMT

बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के तियाय पुलिस आउट पोस्ट के चुरामनचक गांव के निकट आज सवारी जीप के पलटने से एक बाराती की मौत हो गयी तथा 12 अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के हवासपुर स्थित गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद बाराती सवारी जीप से दामोदरपुर गांव लौट रहे थे तभी चालक के नियंत्रण खो देने से जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया।

इस दुर्घटना में जीप पर सवार जिले के मनसुरचक थाना क्षेत्र के हवासपुर गांव निवासी लक्ष्मी महतो के 13 वर्षीय पुत्र गोलू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गये।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। 
 

Tags:    

Similar News