दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 992 नए केस, 4 मरीजों की मौत
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में कमी आई है
By : एजेंसी
Update: 2021-03-31 09:21 GMT
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में कमी आई है तथा अब इनकी संख्या घटकर 7500 के नीचे आ गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार शाम जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 992 नये मामले सामने आने और चार लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में क्रमश: संक्रमितों की संख्या 6,60,611 तथा मृतकों की संख्या 11,016 हो गई है।
बुलेटिन के अनुसार बीते दिन 36,757 नमूनों का परीक्षण किया गया। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 7429 और निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 1903 हो गई है।