ब्रिटेन में कोरोना से 9875 लोगों की मौत, 78991 संक्रमित
ब्रिटेन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और इसके संक्रमण के कारण अब तक 9875 लोगों की मौत हो चुकी है;
लंदन। ब्रिटेन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और इसके संक्रमण के कारण अब तक 9875 लोगों की मौत हो चुकी है।
ब्रिटेन के स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान ब्रिटेन में कोविड-19 से 917 लोगों की मौत हुई है और इसके संक्रमण के करीब पांच हजार नए मामले सामने आए हैं। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78991 हो गयी है।
ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कोरोना वायरस को लेकर डाउनिंग स्ट्रीट में प्रेस वार्ता में देश में निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) की आपूर्ति में कमी पर माफी मांगते हुए कहा, “ हम एक अप्रत्याशित वैश्विक महामारी का सामना कर रहे हैं। इसलिए कुछ समस्याएं होने वाली हैं। लोगों को हो रही समस्याओं के लिए हम क्षमा मांगते हैं।”
ब्रिटेन की सरकार ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में जुटे हुए स्वास्थ्यकर्मियों को पीपीई की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए एक राष्ट्रव्यापी योजना बनाई है।
इस बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। श्री जॉनसन फिल्में देख रहे हैं और कुछ गेम खेल रहे हैं। गौरतलब है कि श्री जॉनसन की हालत बिगड़ने के बाद मंगलवार को उन्हें लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था जिसके बाद हालत में सुधार होने के बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था।